ग्रामीण बच्चों को पढ़ाने और उनमें पढ़ने की आदत विकसित करने एवं सोशल मीडिया से दुरी बनाने के उद्देश्य से, जगरेखन फाउंडेशन पहल लेकर आई है - एक गांव, एक पुस्तकालय। इस पहल से ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करने में मदद मिलेगी। साथ ही पुस्तकालय से ग्रामीण जनता को भी फायदा होगा। इसके मुख्यतः दो उद्देश्य है :
1.लोगों को पढ़ने की आदत डलवाना
'हमारी कोशिश है कि हम सभी को पढ़ने की आदत डलवाये. मैंने बचपन में हैरी पॉटर, कॉमिक्स आदि सब पढ़ा है लेकिन गांव के बच्चों को पता ही नहीं है कि हैरी पॉटर क्या है या कॉमिक्स भी कोई चीज़ है. Reading for Pleasure से तो यहां के बच्चे, बड़े सभी अंजान हैं.'
2. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की मदद करना
'गांव में बच्चे प्रतियोगिता परिक्षाओं पर फ़ोकस करते हैं. दूर-दराज़ के गांव में होने की वजह से कई बार उनके पास किताबें नहीं होती, कोचिंग सेंटर तो हैं ही नहीं. हमारी कोशिश है कि हम बच्चों की हर तरह से सहायता कर पाये. लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की किताबें हो, ऑनलाइन क्लासेज़ हो।
पुस्तकालय के लिए कोई भी व्यक्ति पुस्तकों का दान ( पुस्तक दान , महादान ) कर सकते है ।
संपर्क - +91-9693363657